धर्म ज्ञानधर्म ज्ञान

रावण और धन कुबेर जी का सम्बन्ध !

ravan
रावण


जैसा की आप सभी जानते है की विजयदशमी या दशहरा क्यों मनाया जाता है , जी हाँ उस दिन प्रभु श्री राम ने रावण का वध किया था प्रभु श्री राम को कौन नहीं जनता है और रावण, रावण जिसका नाम सामने आते ही एक बड़ा राक्षस जो की बहुत ही निर्दयी है उसकी तस्वीर आँखों के सामने आ जाती है .. परन्तु क्या आप जानते है रावण के बारे में पूर्ण रूप से !
रावण का धन कुबेर जी से क्या सम्बन्ध है क्या ये आपको पता है ? अगर नहीं पता तो आज हम आपको उसके बारे में बताने जा रहे है!

परन्तु क्या आप जानते है रावण के बारे में पूर्ण रूप से !
रावण का धन कुबेर जी से क्या सम्बन्ध है क्या ये आपको पता है ? अगर नहीं पता तो आज हम आपको उसके बारे में बताने जा रहे है!


रावण के पिता का नाम ऋषि विशरवा है!

ऋषि विशरवा के 2 पत्निया थी जिनके नाम है ..1 देववर्णीनी , 2 केकसी ..
तो रावण की माता का नाम केकसी है .. और रावण उनकी पहली संतान है , रावण के अलावा केकसी के 3 और बच्चे थे! जिनका नाम कुम्भकरण , विभीषण और शूर्पणखा है ..
रावण ब्राह्मण थे ! जबकि उनकी माता असुर थी !
रावण के दादा दादी का नाम महर्षि पुलस्तये और हविर्भुवा था
रावण के नाना नानी का नाम सुमाली और केतुमति था

kuber

धन कुबेर

ऋषि विशरवा की पहली पत्नी के एक पुत्र है जिनका नाम “धन कुबेर” है और इस तरह रावण और धन कुबेर परस्पर भाई है जिसमे कुबेर रावण से बड़े है !

Please follow and like us:

Leave a Reply