Janmashtami 2020 : जन्माष्टमी 2020
Janmashtami 2020 Date and Time / जन्माष्टमी 2020 शुभ समय व महूर्त :
इस बार दो दिन की होगी जन्माष्टमी | उज्जैन, जगन्नाथ पुरी और काशी में 11 अगस्त को जबकि मथुरा और द्वारका में 12 अगस्त को मनाई जाएगी।
क्यों है उलझन, 11 या 12 अगस्त?
जैसा की आप सभी जानते है भगवान श्री कृष्ण का जन्म / जन्माष्टमी भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाते हैं। इस बार अष्टमी का आरम्भ 11 तारीक दिन मंगलवार को प्रात 9:09 बजे से हो रहा है और इसका समापन 12 तारीक दिन बुधवार को सुबह 11:19 तक होगा | अतः अष्टमी का लग्न दोनों दिनों के बीच में पड़ रहा है |
किस दिन मनाये जन्माष्टमी :
विद्वानों के अनुसार आप जन्माष्टमी का व्रत 11 तारीक दिन मंगलवार को करे| वैसे आप किसी भी दिन 11 अथवा 12 को आप जन्माष्टमी मना सकते है | दोनों दिन ही मना ले तो भी प्रभु कृपा पाने के लिए उत्तम ही होगा|
जन्माष्टमी का समय व महूर्त :
अष्टमी तिथि आरम्भ – 11 अगस्त 2020, मंगलवार, सुबह 09 बजकर 09 मिनट से
अष्टमी तिथि समाप्त – 12 अगस्त 2020, बुधवार, सुबह 11 बजकर 19 मिनट तक