चैत्र नवरात्र-2019|| कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
चैत्र नवरात्र-2019।| कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त || नवरात्रि में घट या कलश स्थापित करने का सही समय ||
चैत्र नवरात्र 6 अप्रैल 2019 से शुरू हो रही हैं। नवरात्रि में दुर्गा माँ के विभिन्न नौ रूपों की पूजा अर्चना करने और नौ दिनों तक उपवास रखने का विधान है साल में 4 बार नवरात्रि का पर्व आता है जिसमें से चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि बेहद ही ख़ास मानी गयी है साल 2019 चैत्र माह नवरात्री महापर्व की तिथि शुभ मुहूर्त नौ दिनों तक जलाई जाने वाली अखंड जोत की विधि व नियम चैत्र नवरात्रि 2019 कलश स्थापना मुहूर्त कलश व घट स्थापना विधि व पूजा विधि अखंड जोत जलाने के नियम नवरात्री अखंड जोत नियम व विधि कन्या पूजन विधि मन्त्र भोग नवरात्री कन्या पूजन विधि 2019 नवरात्री में कन्या पूजन कैसे करे |
Please follow and like us: